बलिदेव दास की गणपति वंदना
सिद्धि के सदन गजवदन विशाल तनु,
दरश किये ते बेगी हरत कलेश को ,
अरुण पराग के ललाट पे तिलक सोहे
बुद्धि के निधान रूप तेज ज्यों दिनेश को ,
मंगल करण भव हरण शरण गए
उदित प्रभाव जगत विदित सुरेश को
जेते शुभ कारज तामे पूजिए प्रथम ताहि
ऐसे जग वंदन सुनंदन महेश को,
Geeta Gyan Prashnottari
11 years ago

No comments:
Post a Comment